मरीज का फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर ले लिए 50 हजार
बरेली। मरीज का फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर डॉक्टर ने पचास हजार रुपये का भुगतान ले लिया। मरीज जब अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने गया तो उसे फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बदायूं के बिनावर थाने के गांव मई रजऊ निवासी रोहताश ने बताया कि वह जून में बरेली के रायल सिटी अस्पताल में भर्ती हुआ था। अस्पताल में रोहताश के बांये हाथ का ऑपरेशन हुआ था। 70 हजार रुपये उनके इलाज में खर्च हुए थे।
रोहताश दो महीने बाद जनसेवा केंद्र पर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने गए थे। वहां पता चला कि जून में ही उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जा चुका है। आयुष्मान कार्ड के जरिये अस्पताल के डॉक्टर पंकज कुमार ने 50420 रुपये का भुगतान भी सरकार से हासिल कर लिया। इससे रोहताश हैरत में पड़ गया। डॉक्टर पंकज से पूछा तो वह बोले कि हमने तुम्हारा आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है।