बरेली : ताइक्वांडो में खिलाड़ियों में दिखी चमक, 16 गोल्ड, 9 रजत और 50 कस्य पदक पाकर दूसरे स्थान पर रहा बरेली

मुनीब हुसैन बरेली। ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में 19 से 21 अगस्त लखनऊ के चौक स्टेडियम में सेंट्रल जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बरेली दूसरे स्थान पर रहा। जिसकी वजह से बरेली को रनर के ख़िताब से नवाजा गया।

बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अकमल खान ने बताया कि बरेली 16 गोल्ड, 9 रजत और 50 कस्य पदक पाकर दूसरे स्थान पर रहा। वही बरेली मात्र 14 नम्बर से प्रथम स्थान पाने से पीछे रह गयी। जिसकी वजह से बरेली को रनर के ख़िताब से नवाजा गया।
बरेली लौटी ताइक्वांडो एसोसिएशन की टीम कों बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल मिश्रा ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। ज़िला टीम के कोच भानु प्रताप , विपिन सिंह, हसीन, मेनेजर साक्षी बोरा, शालिनी, सलीम, ऋतिक के नेतृत्व में टीम ने प्रतिभाग लिया।
बरेली से निर्णायक के रूप में मोनिका सिंह गौतम, जगमोहन और कदीर का प्रतियोगिता में सहयोग रहा।

बरेली के पदक प्राप्त खिलाड़ी

क्योरगी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी
अक्षय शर्मा, समीक्षा, मोहम्मद फैजान सिवान, अहमद, निष्ठा, हिमांशु
क्योरगी रजत पदक विजेता खिलाड़ी
विपिन कुमार, आशीष, राहुल अधिकारी, जगमोहन, हशन, अंशशिका, अंश कुमार
क्योरगी कान्स पदक विजेता
अतिक्षय, पूजा, मुस्कान, श्रेष्ठ शर्मा, श्रुति शर्मा, मान्न्या, रितिक कुमार, मोनिका सिंह गौतम, विक्रमजीत, एकाग्र उपाध्याय, शुभम रौतेला, माही गंगवार, सुमन पटेल, अनुज कुमार, खुश गुप्ता, एन दिव्या रेड्डी, तन्वी, श्रेय, अमन अंसारी, सुशांत गुप्ता, मोहम्मद साजिद, शेख रजा, आरिश अली, मोहम्मद हसनैन, अली जैदी, अली खान, मोहम्मद सोहेल, आर्यन वीर, कृष्ण कुमार, आनंद मलिक, एकाग्र उपाध्याय
पूमसे स्वर्ण पदक विजेता
सुरेश शर्मा, श्रुति शर्मा, अक्षय शर्मा, कृष्ण कुमार, अनंत मलिक, निशू भारद्वाज, करन कुमार कनौजिया, आलिया, निहारिका
पूमसे रजत पदक विजेता
अतिशय
पूमसे कांस्य पदक विजेता
निशिका, तेजस्विनी, नकुल कुमार, सूर्या
सभी ने अपने – अपने भार वर्ग पदक पर कब्जा किया।

Show More
Back to top button