नाइट स्पाइक वालीवॉल टुर्नामेंट में नवाबगंज को हराकर चैम्पियन बनी धौराटांडा

नाइट स्पाइक वालीवॉल टूर्नामेंट में रिछा, धौराटांडा, हरहरपुर मटकली समेत कई टीमों ने लिया भाग

नाइट स्पाइक वालीवॉल टूर्नामेंट में रिछा, धौराटांडा, हरहरपुर मटकली समेत कई टीमों ने लिया भाग

नवाबगंज। नवाबगंज में आयोजित हुए दो दिवसीय नाइट स्पाइक वालीवॉल टुर्नामेंट मे धौराटांडा की टीम ने तीन सैटों तक चले संघर्ष पूर्ण मैच में नवाबगंज को 2-1 से हराकर चैम्पियन का खिताब जीता। इस दौरान पूरी रात दर्शकों का भारी जमावड़ा रहा।
नगर के मोहल्ला नई वस्ती पश्चिमी में दूधिया रोशनी में दो दिवसीय स्पाइक वालीवॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें रिछा, धौराटांडा, नवाबगंज, बरेली कैंट, बरेली एनईआर, दलेलगंज, पूर्व चैम्पियन मझौला के साथ ही हरहरपुर मटकली, रिठौरा, रिछोला किफायतुल्ला, बरखन आदि ने भाग लिया। टुर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल रिछा-नवाबगंज के बीच हुआ जिसमें नवाबगंज ने रिछा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में मझौला-धौराटांडा के बीच खेला गया, जिसमे धौराटांडा ने मझोला को लगातार दो सैटों में हराकर फइनल में स्थान पक्का किया। फाइनल मुकाबला नवाबगंज व धौराटांडा की बीच भारी दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया। तीन सैटों तक चले बड़े ही रोमांचक मुकाबले में धौराटांडा की टीम ने नवाबगंज को 25-23, 31-29, 26-24 को परास्त कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
विजेता टीम को पन्द्रह हजार व उपविजेता को दस हजार की नकद धनराशि के साथ ही ट्राफी व उपहार देकर टूर्नामेंट कमेटी ने सम्मानित किया। मैच रैफरी मो. इरसाद सिद्दीकी, कैमेंट्री जावेद व फरहान ने की। इससे पूर्व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष नीरेन्द्र सिंह राठौर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. एके गंगवार, पूर्व जिलापंचायत सदस्य विधायक अनुज लेखराज गंगवार, भाजपा नेता सभासद संतोष गुप्ता, रियाज अंसारी, सपा नेता नूर इस्लाम आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कमेटी अध्यक्ष मो. तस्लीम, सचिव नजीम खॉन, अकील अहमद, मो. सादाव, मो. आसिफ, मो. साजेव व मो. असलम आदि ने अतिथियों व खिलाडियों का स्वागत किया।

Show More
Back to top button