Urse Razvi : राशिद अली खान को बनाया गया उर्स प्रभारी, टीटीएस व रज़ा फ़ोर्स के 1500 वालिंटियर संभालेगें उर्स की व्यवस्था

शकील अंसारी बरेली। 104 वा उर्से रज़वी (Urse Razvi) सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) ने उर्स प्रभारी की ज़िम्मेदारी राशिद अली खान को सौपी है। राशिद अली खान की निगरानी में उर्स की सभी रस्में अदा की जाएगी।

चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे वालंटियर

उर्से रज़वी में देश-विदेश से आने वाले लाखों ज़ायरीन, उलेमा, सज्जादागान की खिदमत व देखभाल के लिए इस बार 1500 वालिंटियर की टीम तैयार की है। जो शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहकर ज़िला प्रशासन के साथ मुस्तैदी अपने काम को अंजाम देगें। दरगाह व उर्स स्थल इस्लामिया ग्राउंड, लंगरखाना, स्टेज, पंडाल, पूछताछ कार्यालय के अलावा रेलवे जंक्शन, सिटी स्टेशन, सेटेलाइट, रोडवेज बस स्टैंड, बिहारीपुर ढाल, दूल्हा मियां का मज़ार, चौपला चौराहा, चौकी चौराहा, शाहमत गंज, कुतुबखाना आदि स्थानों पर टीटीएस के वालिंटियर तैनात किए जायेगें।
दुनियाभर से आने वाले उलेमा व शोहरा की तक़रीर और टॉपिक (विषय) की निगरानी के लिए हज़रत सुब्हानी मियां ने मुफ्ती आकिल रज़वी, मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी, मुफ्ती मोइनुद्दीन, मुफ़्ती कफील हाशमी, मुफ़्ती अनवर अली, कारी अब्दुर्रहमान क़ादरी, मौलाना डॉक्टर एज़ाज़ अंजुम को सौपी है।

टीम को दो सेक्टर में बांटा गया

मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि इस बार दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मिया) ने टीम को दो सेक्टर में बांटा है। एक टीम टीटीएस की जिसमें 12 सौ वालिंटियर रहेगें। वही दूसरी टीम रज़ा फ़ोर्स की जिसमे 300 लोग शामिल रहेंगे। रज़ा फ़ोर्स की टीम मोटरसाइकिल पर 24 घंटे दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां), सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां, देश भर से आने वाले सज्जादागान, उलेमा आदि को उर्स स्थल तक लाने ले जाने व उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी राशिद अली खान, मौलाना ज़ाहिद रज़ा, शाहिद नूरी, हाजी जावेद खान, नासिर कुरैशी, परवेज़ नूरी, अजमल नूरी, औररंगज़ेब नूरी, ताहिर अल्वी, शान रज़ा, मंज़ूर खान, मुजाहिद रज़ा, आसिफ रज़ा, यूनुस गद्दी, खलील क़ादरी व टीम संभालेंगी।

Show More
Back to top button