Urse Razvi : उर्स के लिए सजा मदरसा जामियातुर रज़ा, उर्स की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची उर्स कोर कमेटी

बरेली। आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी का 104वां उर्स-ए-रजवी का आगाज कल से शुरू होने जा रहा है। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती और जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत व जमात रजा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की देखरेख में होंगी। जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया जायरीनों की आमद शुरू हो गई है। मदरसा जामियातुर रज़ा जायरीनों के लिए तैयार किया गया है। उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा की उर्स कोर कमेटी की टीम जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां के साथ मदरसा जामियातुर रज़ा पहुंची। टीम ने साफ सफाई, स्टील लाइट, लंगर, स्टेज़, पंडाल, शौचालय, वुजू, पानी, साउंड आदि चीजों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जमात रजा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ की। इस मौके पर डॉक्टर मेहंदी हसन, शमीम अहमद, हाफिज इकराम रज़ा खां, मोईन खान, समरान खान, कौसर अली, फैजान रज़ा आदि लोग मौजूद रहें।

मथुरापुर जाने को सिटी स्टेशन मिलेंगे निशुल्क बसें

उर्स कोर कमेटी के शमीम अहमद ने बताया जायरीनों की सुविधाओं के लिए सिटी स्टेशन से मदरसा जामियातुर रज़ा तक 21 सितंबर सुबह 09 बजे से 23 सितंबर दोपहर 2 बजे तक निशुल्क बसों का इंतजाम किया गया है। जो तीनों दिन 24 घंटे जायरीनों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

आज 21 सितम्बर बरोज़ बुद्ध का कार्यक्रम

जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया दरगाह ताजुश्शरिया पर बाद नमाज़-ए-फज्र कुरानख्वानी नात-ओ-मनकबत के बाद इब्राहीम रज़ा खाँ (जिलानी मियां) का सुबह 07:10 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। रात को 08:30 बजे से मुख्य कार्यक्रम का आगाज होगा। नात-ओ-मनकबत और उलमा-ए-इकराम की तकरीर होगी। इसके बाद हुज्जातुल इस्लाम हामिद रज़ा खाँ (हामिद मियां) का रात को 10:35 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।

उर्स-ए-रज़वी के लिए ओडियो लाइव प्रसारण के लिए सोशल मीडिया पर लिंक जारी किया

जामियातुर रज़ा के आईटी सेल प्रभारी अतीक अहमद ने बताया पिछ्ले कई सालों से उर्स के सभी कार्यक्रम को पुरे विश्व भर के लिए ऑनलाइन प्रसारण करता आ रहा है। दो साल से कोरोना के कारण उर्स ऑनलाइन मनाया जा रहा था। अब इस बार बड़ी शान ओ शौकत के साथ उर्स मनाया जा रहा है। जो अकीदतमंद या मुरीद किसी कारण उर्स में नहीं आ पा रहे हैं। वह लोग ऑनलाइन के माध्यम उर्स में शिरकत कर सकते है। दरगाह ताजुश्शरिया और मदरसा जामियातुर रज़ा में उर्स के होने वाले तीन दिन के कार्यक्रम को वेबसाईट लिंक पर घर बैठे ओडियो लाइव प्रसारण सुन सकते है। सोशल मीडिया के तमाम ग्रुपो पर लिंक को वायरल किया जा रहा है। कार्यक्रम में किसी तरीके की कोई रुकावट ना आए इसके लिए हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। इन लिंक पर क्लिक करके उर्स का लाइव ओडियो सुन सकते है।

1-https://www.mixlr.com/jamiaturraza
2-http://www.facebook.com/muftiasjadrazakhanqadiri
3-https://www.twitter.com/muftiasjadraza
4-https://www.instagram.com/muftiasjadrazaofficial
5-https://www.youtube.com/muftiasjadrazakhan

इनके जिम्में में रहेगी उर्स की व्यवस्था

मौलाना सैय्यद अजीमुद्दीन अज़हरी, समरान खान, डॉक्टर मेहंदी हसन, हाफिज इकराम रज़ा खान, शमीम अहमद, मोईन खान, अब्दुल्लाह रज़ा खान, मोईन अख्तर, अतीक अहमद हशमती, बख्तियार खां, सैफ अली कादरी, नदीम सुब्हानी, नावेद, कौसर अली, रिजवान हुसैन, दन्नी अंसारी, अब्दुल सलाम, मौलाना शम्स रज़ा, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना आबिद नूरी, मुफ्ती कासिम, शाईबूद्दीन रज़वी, अकील खान, फैजान रज़ा, शबाब खान, अबरार हुसैन, बहारुल मुस्तफा, सैय्यद मशकूर, अहसान, मुजाहिद खान, डॉक्टर जफर खान, सलीम खान, मोहम्मद अहमद, आले मुस्तफा आदि लोग का सहयोग रहेंगा।

Show More
Back to top button