आला हज़रत (Ala Hazrat) के 104 वें उर्से मुबारक पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चादर भेज पेश की अक़ीदत

मुनीब हुसैन बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व की भाँति इस साल भी उर्से आला हज़रत (Ala Hazrat) में अपनी ओर से चादर भेज कर अक़ीदत का सिलसिला कायम रखा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ़ से पूर्व मंत्री और बहेड़ी विधायक अताउर रहमान बरेली के आला समाजवादियों के साथ चादरपोशी हेतु दरग़ाह आला हज़रत पहुँचे। रहमान ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ़ से देश और प्रदेश की तरक़्क़ी की दुआ की।
दरग़ाह पर हाज़िरी और चादरपोशी के कार्यक्रम पश्चात रहमान ने दरग़ाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियाँ से भेंट कर अखिलेश यादव द्वारा भेजा बधाई पत्र भी उन्हें सौंपा। दरग़ाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां ने अखिलेश यादव के लिये दुआ की।
इस दौरान हज़रत आसिफ़ मियां, दरगाह प्रतिनिधि अज़मल नूरी, मौलाना आकिल प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दरग़ाह पर हाज़िरी के बाद पूर्व मंत्री अताउर रहमान सपा नेताओं के साथ मथुरापुर मदरसे भी पहुंचे जहां उन्होनें काज़ी – ए – हिन्द हज़रत असजद मियां तथा जमात रज़ा मुस्तफ़ा के उपाध्यक्ष हज़रत सलमान मियां से मुलाक़ात की और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बधाई पत्र सौंपा।
इस दौरान विधायक अताउर रहमान के साथ निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व जिलाध्यक्ष इंजीनियर अगम मौर्य, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, वरिष्ठ नेता इंजीनियर अनीस अहमद खां, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अरविन्द यादव, प्रमोद यादव, दिनेश यादव, पूर्व महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, तनवीर उल इस्लाम, पार्षद रईस मियां अब्बासी, पार्षद सय्यद रेहान अली, मोहम्मद ख़ालिद खां, पूर्व महानगर सचिव मोहित सक्सेना, युवजन सभा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अहमद खान टीटू, धीरज हैप्पी यादव, मोहित भरद्वाज, असलम खान, मोहम्मद चांद बाबर अली आदि प्रमुख समाजवादी नेतागण मौजूद रहे।

Show More
Back to top button