Nawqbganj : संभव अभियान कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए दिशा निर्देश

नवाबगंज। Nawabganj के ब्लॉक सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की एक मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संभव (SAMVHAV) अभियान 2023 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें बच्चों के कुपोषण के चिन्हांकन उपचार और सामुदायिक स्तर पर कुपोषण की रोकथाम हेतु, इस अभियान की मुख्य थीम कुपोषित बच्चों के चिन्हित करना, उपचार प्रबंधन एवं फॉलोअप है।
अभियान के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत सभी बच्चों की लंबाई- चौड़ाई पोषण ट्रेक किया जाना आएगा। इसमें सभी गर्भवती महिलाओं का भरण पोषण, उनकी जांचें, उनमें खून की अनियमिता आदि की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों को आहार का वितरण किया जाएगा।

1687781978942 scaled STAR NEWS BHARAT
कार्यक्रम में भाग लेतीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती

आंगनवाड़ी कार्यकत्री को यह भी निर्देश मिले कि जो उज्जवला योजना आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा कार्ड, अंत्योदय कार्ड आदि योजनाओं से वंचित ग्रामों वासियों की जानकारी – एकत्र करके जानकारी को ब्लॉक स्तर पर दे। जिससे सभी लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। गर्भवस्था के दौरान आहार में विविधता, आयरन एवं कैल्शियम गोली का सेवन, गर्भवस्था के दौरान मासिक वजन पर निगरानी, पोषण संबंधित परामर्श, स्तनपान एवं नवजात शिशु को जन्म के पहले घंटे में स्तनपान प्रारंभ कराना। इस अभियान के दौरान पांच पोषण (500 ) के रूप में एक नवीन गतिविधि आयोजित किया जाना है। जिसमें गर्भवस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम 6 माह (500 दिन) शिशु के पोषण एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ आशुतोष गंगवार, सीडीपीओ सुषमा राठौर, खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र शाक्य, एडीओ आईएसबी भगवान दास, प्रधान द्वारिका प्रसाद, पूर्व सभासद मथुरा प्रसाद, महेंद्र गंगवार, गंगाराम गंगवार सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button