जन शिक्षण संस्थान द्वारा दो दिवसीय क्षमता संवर्द्धन कार्यकम का हुआ आयोजन

बरेली। सामाजिक संस्था जन शिक्षण संस्थान पीलीभीत व बरेली के संयुक्त तत्वावधान में “दो दिवसीय क्षमता संवर्द्धन कार्यकम” का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विभागों से आए संदर्भ व्यक्तियों ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि करने हेतु आडियो/वीडियों व प्रशिक्षण सामग्री के माध्यम से बहुत ही उपयोगी जानकारी दी।
कार्यशाला में सदर्भ व्यक्ति के रूप में आज विनोद शर्मा (प्रशिक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर), अविनाश उपाध्याय (सेवानिवृत्त क्षेत्रीय निदेशक, श्रमिक शिक्षा बोर्ड, बरेली), पकज शर्मा (शिक्षा अधिकारी, श्रमिक शिक्षा बोर्ड, बरेली), मोनी कक्कड (अध्यक्ष) व डा0 नीरू मिश्रा (जिला इकाई, इनर व्हील क्लब ) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जन शिक्षण संस्थान बरेली के निदेशक जनार्दन सिंह यादव ने विभिन्न विभागों से आए हुए संदर्भ व्यक्तियों का बुके देकर व चेयरमैन एम.एम. अंसारी ने शाॅल उढ़ाकर स्वागत किया।
जन शिक्षण संस्थान भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के जन शिक्षण संस्थान निदेशालय द्वारा संचालित है जिसका उद्देश्य समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक रूप से पिछडे युवा वर्ग को कौशल परक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उनको स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना है। साथ ही मंत्रालय के निर्देशानुसार समय-समय पर जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक / प्रशिक्षिकाओं के क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम आयोजित कर संदर्भ व्यक्तियो की गुणवत्ता में वृद्धि करना है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान पीलीभीत के कार्यक्रम अधिकारी संदीप मिश्र, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अशरफ हुसैन व जन शिक्षण सस्थान बरेली के कार्यक्रम अधिकारी जिया-उल-हक, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रीति, लेखाकार शाकार हुसैन व क्षेत्र सहायक शगुफ़्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यशाला में जन शिक्षण संस्थान पीलीभीत के 20 व जन शिक्षण सस्थान बरेली के 25 प्रशिक्षक / प्रशिक्षिकाओं ने सफल प्रतिभाग किया।

Show More
Back to top button