महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में आप ने निकाली पदयात्रा

शाहजहांपुर। आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से प्रदेश भर में आज महंगाई व बेरोजगारी को लेकर पदयात्रा निकाली गयी। शाहजहांपुर – रुहेलखंड की उपाध्यक्ष सुनीता गंगवार के नेतृत्व में निकाली गई यह पदयात्रा खिरनी बाग से आरंभ होकर घंटाघर होते हुए शहीद स्मारक चौराहे पर आकर समाप्त हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष राजीव यादव व जिला कमेटी प्रकोष्ठओं की कमेटी से लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की लंबी कतार आज जिला शाहजहांपुर की रोड पर देखने को मिली।
एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा कि आज बीजेपी सरकार ने जो जनता पर यह महंगाई थोपी है, वह अपने मित्रों का लाखों करोड़ों रुपए का कर्ज माफ कर देने के कारण उसकी भरपाई जनता से की जा रही है। सुनीता गंगवार ने कहा कि आज लोगों की नौकरियां जा रही हैं, शिक्षा के दरवाजे बंद हो रहे हैं, देश भुखमरी की कगार पर जा रहा है, इस सब का कौन जिम्मेदार है ? प्रधानमंत्री ने अपने दोस्तों का कर्ज माफ किया उन पर देश का पैसा लुटा दिया। यह जनता की खून पसीने की कमाई थी, क्या उन्होंने इसके लिए जनता से आज्ञा ली थी ? आज पूरा देश सरकार से यह सवाल कर रहा है आम आदमी पार्टी आज सड़कों पर उतर कर देश को दुर्दशा से बचाने के लिए पदयात्रा कर लोगों को जागरूक कर रही है।

Show More
Back to top button