दरगाह आला हजरत से ऐलान, नज़र आया रबीऊल अव्वल का चाँद, ईद मिलादुन्नबी 9 अक्टूबर को

स्टार न्यूज़ नेटवर्क बरेली। 29 सफर 1444 हिजरी मुताबिक़ 27 सितंबर 2022 बरोज़ मंगल रबीऊल अव्वल (ईद मिलादुन्नबी) का चाँद नज़र आया। सुन्नी मरकज दरगाह आला हज़रत स्थित मरकज़ी दारुल इफ्ता की मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी ने बरोज़ मंगल 29 सफर को चाँद देखने का आह्वान किया था। बरेली शहर और आस-पास के लोगों ने आम तौर पर चांद देखा।

मरकजी दारूल इफ्ता के वरिष्ठ मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी ने बताया जानशीन ताजुश्शरिया काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी (असजद मियां) ने ऐलान किया कि आज 28 सितंबर 2022 बरोज़ बुद्ध माहे रबीऊल अव्वल शरीफ की 1 तारीख़ है। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया 9 अक्टूबर 2022 बरोज़ रविवार (इतवार) रबीऊल अव्वल शरीफ की 12 तारीख़ यानी ईद मिलादुन्नबी है।
जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया और जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां व जमात रज़ा की कोर कमेटी की ओर से अवाम-ए-अहले सुन्नत को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद दी ।।

Show More
Back to top button