ईद मीलादुन्नबी 28 को, शहादत मिलने पर हुआ बदलाव

बरेली। इस्लामी माह रबीउल अव्वल का चांद 29 सफर को नजर नहीं आया था। इस संबंध में दरगाह आला हजरत स्थित मरकजी दारुल इफ्ता को कोई तस्दीक भी नहीं मिली थी, लिहाजा 30 दिन का चांद मानते हुए सोमवार को पहली रबीउल अव्वल होने का एलान कर दिया गया था। अब जबकि प्रयागराज से शहादत आ गई है तो दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी ने तिथि में बदलाव किया है। उन्होंने शहादत के अनुसार 29 का चांद मानते हुए मरकज की ओर से रविवार को पहली रबीउल अव्वल मानते हुए 28 सितंबर (12 रबीउल अव्वल) को ईद मीलादुन्नबी मनाए जाने का एलान किया है। यह जानकारी जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने दी है। पुराना शहर में 27 और शहर में 28 सितंबर को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा।IMG 20230921 WA0001 STAR NEWS BHARAT

Show More
Back to top button