Crime – झूठी तहरीर देकर मांगी रंगदारी, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत। किराएदार युवती को कमरे पर युवक बुलाने से मना किया तो उसने मकान मालकिन के फौजी भाई के खिलाफ न सिर्फ दुष्कर्म की झूठी तहरीर देदी बल्कि रंगदारी भी मांगी। पुलिस के कार्रवाई न करने पर अब मकान मालकिन की तहरीर पर युवती, उसकी मां और बहन के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।

सुनगढ़ी क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने कोर्ट के आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कहा कि अमरिया क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती उनके मकान में किराए पर रहती है। आरोप है कि युवती के कमरे में युवकों का आना जाना लगा रहता है। विरोध करने पर युवती नही मानी। युवकों को रिश्तेदार बताया। आपत्ति की तो उसके भाई को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। 8 मई को युवती एक युवक को लेकर आई और कमरा अंदर से बंदर कर लिया। काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला। इस पर यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कमरे से बाहर निकाला और सुनगढ़ी थाने ले आई। थाने से छूटकर आने पर युवती ने अवकाश पर आए उसके भाई के खिलाफ थाने में फर्जी तहरीर दे दी। बदले में मामला सुलटाने के नाम पर 70 हजार रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई। आरोप है कि युवती पहले भी कई लोगों को छूटे मुकदमे में फंसा चुकी है। कार्रवाई को लेकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर कोर्ट की शरण ली गई। इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि युवती, उसकी बहन और मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Source link

Show More
Back to top button