Nawabganj : नदी में डूबे छात्र का 16 घण्टे बाद मिला शव

दोस्त जानकारी देते तो बच सकता था जीशान

नवाबगंज | दोस्तों के साथ पनघैली नदी में नहाने गया छात्र गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया। दोस्तों ने कुछ देर तक नदी में उसकी तलाश की जब पता नहीं चला तो घर लौट आए। डर की वजह से किसी को जीशान फाइल फोटो जानकारी नहीं दी। करीब 18 घंटे बाद गोताखोरों ने उसका शव नदी से निकाला।
मोहल्ला बगिया निवासी मोहम्मद अली कपड़ा व्यापारी हैं। उनका बेटा जीशान (16) नवाबगंज के ही एक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। मंगलवार को शाम के समय यह पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्तों के साथ पनघैली नदी में नहाने गया था, नहाते समय जीशान गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख साथियों ने बचाने की कोशिश की मगर कामयाबी नहीं मिली। कुछ देर तक उन्होंने तलाश भी करी। पता न लगने पर वह घर लौट आए।
उन्होंने डर की वजह से किसी को इस बारे में नहीं बताया। देर शाम तक जब जीशान घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। पता चला कि वह दोस्तों के साथ नहाने गया था। पूछने पर उन्होंने डूबने की बात बताई। इसके बाद गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की गई। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे गोताखोरों ने शव बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

दोस्त जानकारी देते तो बच सकता था जीशान

हादसे के बाद लोग चर्चा करते दिखे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां से कुछ दूरी पर खेत हैं। दिनभर लोग भी यहां मौजूद रहते हैं,साथ नहा रहे दोस्त अगर शोर मचाकर इसकी सूचना देते तो जीशान को बचाया जा सकता था।

Show More
Back to top button