Diwali 2022: दीपावाली बनी छुट्टियों का बहाना! ‘सुपर वीक’ पर सैलानियों के स्वागत को तैयार है नैनीताल

हिमांशु जोशी/नैनीताल.आने वाला वीकेंड पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इसको देखते हुए उत्तराखंड के नैनीताल और आसपास के कई होटलों में बुकिंग हो गई है. इस दिवाली (Diwali 2022) पर ‘सुपर वीक’ के चलते पर्यटकों के ज्यादा तादाद में नैनीताल आने की उम्मीद है, जिसको देखते हुए नैनीताल के व्यापारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है. सभी कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाला हफ्ता एक पर्यटन के लिहाज से काफी अच्छा साबित होगा.

24 अक्टूबर को देशभर में दीवाली मनाई जाएगी. इसके बाद 25, 26 और 27 अक्टूबर के दिन भी छुट्टी और उसके बाद अगला वीकेंड पर्यटकों के घूमने के लिए एक ‘सुपर वीक’ बनकर आया है. जाहिर है, ऐसे में ज्यादा पर्यटकों के नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में आने की उम्मीद है. इसी को देखते हुए नैनीताल के कारोबारियों ने उनके स्वागत के लिए तैयारियां भी कर ली हैं.

बारिश का असर

नाव चालक अंकित चंद्रा ने बताया कि बीते दिनों बारिश के चलते झील का स्तर काफी बढ़ा है. उस दौरान काफी छुट्टियां थीं और उनकी तरफ से पर्यटकों के लिए काफी तैयारियां भी की हुई थीं, हालांकि बारिश से पर्यटन पर काफी असर पड़ा था. उन्होंने बताया कि आने वाला हफ्ता पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इसको देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उम्मीद है कि इस दौरान अच्छा कारोबार होगा.

नैनीताल में ज्यादा तादाद में पर्यटकों के आने और दीवाली पर लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी तैयार है. नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जहां एक तरफ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ जाम और पार्किंग की समस्या के निस्तारण के लिए ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है. सुरक्षा की दृष्टि से लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.

Source link

Show More
Back to top button