ईको वाहन चालकों ने टोल प्लाजा पर दिया धरना

आप नेता सुनीता गंगवार ने टोल को बंद करने की मांग की

बरेली। बरेली -पीलीभीत हाईवे पर खाईखेड़ा पर बने टोल प्लाजा पर गुरुवार को ईको वाहन चालकों ने वसूले जा रहे टोल को लेकर विरोध जताते हुए गाड़ियां खड़ी कर एक घंटे धरने पर बैठ गए। चालकों के धरने पर बैठने की सूचना पर पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एड. सुनीता गंगवार भी टोल प्लाजा पहुंची और ईको चालकों की बात का समर्थन कर सिंगल लेन रोड पर टोल को अवैध बताते हुए तुरंत बंद करने की बात कहते हुए वाहनों से वसूले जा रहे टैक्स का विरोध किया।
इस दौरान आप नेता सुनीता गंगवार ने कहा कि ईको वाहन चालकों से इतना टोल वसूला जा रहा है कि उनके सामने आजीविका चलाने में मुश्किल हो रही हैं। टैक्सी परमिट पर चलने वाली ईको रोड टैक्स भरने के साथ ही पहले ही यातायात व सिविल पुलिस के निशाने पर रहती हैं। आए दिन उनके चालान होने से प्रत्येक माह उन्हें बड़ी धनराशि चुकानी पड़ती है और अब उन्हें टोल भी भरना होगा। जिसके चलते ईको चालक भुखमरी के कगार पर पहुंचने की बात कह रहे हैं।IMG 20230915 WA0001 STAR NEWS BHARAT

पुलिस ने चालकों को दी कार्रवाई की चेतावनी

टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के धरने पर बैठने की सूचना पर एसएचओ चेतराम वर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और चालकों से वहां से हटने को कहा। चालकों के वहां जमता देख एसएचओ ने सभी पर कार्रवाई करने की बात कहने के साथ ही चेताना शुरू किया तो पैनी नजर सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गंगवार की उनसे तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान एसएचओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विरोध करना है तो अधिकारियों से वार्ता करों टोल पर धरना नहीं होगा। टोल केंद्र और राज्य सरकार का है वह नहीं हटाया जा सकता। पैनी नजर संस्था की अध्यक्ष ने कहा यह एक बड़ी जन समस्या है जिसको लेकर संस्था जनता के साथ खड़ी है यदि प्रशासन इस संबंध में जनता की कोई मदद नही करता है तो इसको लेकर संस्था खामोश नहीं बैठेगी संस्था जनता के दर्द की आवाज बुलंद करेगी और इसके लिए अगर आंदोलन करने की आवश्यकता पड़ी धरने पर बैठने पर मजबूर होगी।

Show More
Back to top button