Bareilly : फूहड़ डांस के मामले में आठ नामजद, 150 अज्ञात पर रिपोर्ट
प्रधान के बेटे की शादी से एक दिन पूर्व कराया गया था कार्यक्रम, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
फतेहगंज पश्चिमी (स्टार न्यूज़ भारत)। गांव धंतिया में प्रधान के बेटे की शादी से एक दिन पूर्व नर्तकियों से कराए गए फूहड़ डांस के दौरान असलहों से की गई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने प्रधान हारिश खान और उनके बेटों समेत आठ नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने प्रधान हारिश खान समेत करीब आठ लोगों को सोमवार को जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है।
गांव धंतिया के मौजूदा प्रधान हारिश खान के बेटे जीशान की शादी का शनिवार को मंडप कार्यक्रम था। इस मौके पर प्रधान ने गांव के खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर बगैर प्रशासन की अनुमति के नर्तकियों का फूहड़ डांस कराया।
इस दौरान कुछ लोग बालाओं के ऊपर रुपये उड़ा रहे थे। इसी दौरान असलहों से कई राउंड फायरिंग भी की, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। इससे पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए।
रविवार रात को पुलिस ने प्रधान हारिश खान, उनके भाई आरिफ, बेटे अरबाज, जीशान, भतीजा वाजिद और गांव के रिजवान, बाबू, आरिफ उर्फ सब्बुआ और करीब 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
साभार – अमर उजाला