अल्मोड़ा में आवारा जानवर लगा रहे सड़कों पर जाम, पालतू पशु खुला छोड़ने पर अब होगी कार्रवाई

रिपोर्ट: रोहित भट्ट

अल्मोड़ा| उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो चली है| स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी इससे जूझते रहते हैं| अल्मोड़ा में सड़क जाम की एक वजह तो है वाहनों की बढ़ती संख्या और दूसरी बड़ी वजह है आवारा जानवरों का सड़कों पर जमावड़ा| आलम यह है कि शहर की हर गली, मोहल्ले और मुख्य सड़कों पर पशु घूमते नजर आ जाएंगे| कई बार बीच सड़क पर झुंड में बैठे पशुओं की वजह से लंबा जाम लग जाता है|

इन दिनों अल्मोड़ा में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे जनता परेशान है| कई पशुपालक अपने पालतू जानवरों को शहर में छोड़ जाते हैं, जिससे नगर की सड़कों पर पशुओं का झुंड देखने को मिल रहा है| सड़क के बीचोंबीच बैठकर ये आवारा जानवर जाम लगा रहे हैं, जिससे राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही है| अल्मोड़ा नगरपालिका निराश्रित पशुओं को इससे पहले तक बाजपुर गो-सदन छोड़ा करती थी. अब एक बार फिर पालिका इन्हें गो-सेवा सदन में छोड़ने पर विचार कर रही है|

नगरपालिका के ईओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि निराश्रित पशुओं को बाजपुर के गो-सदन भेजा जाता है| कई बार इन आवारा गोवंशों को वहां भेजा गया है और आनेवाले समय में भी इनको बाजपुर गो-सदन भेजा जाएगा. पालिका द्वारा अल्मोड़ा के आसपास जमीन देखी जा रही है, जिसमें गो-सदन बनाया जाए| जमीन ढूंढ़ने की तैयारी चल रही है. जैसे ही भूमि की पहचान कर ली जाएगी, वैसे ही डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी| इसके अलावा जो अपने पालतू पशुओं को शहर की ओर छोड़ रहे हैं, उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी|

दुकानदार मनीष अग्रवाल ने बताया कि आवारा जानवर लगातार लोगों के लिए सिरदर्द बन रहे हैं. शहर में इनकी संख्या बढ़ती जा रही है| कई बार निराश्रित पशु सड़कों पर बैठ जाते हैं, जिससे जाम की समस्या के साथ चलने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतें होती हैं| इसके अलावा इनके द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है, जिसको स्थानीय प्रशासन और पालिका को देखने की जरूरत है|

Source link

Show More
Back to top button