International Yoga Day – आला हजरत पर योगा दिवस मनाया

आज़म नगर क्षेत्र के सरायखाम स्थित इशात उलूम मदरसे में सुबह 5 बजे की नमाज के बाद दीनी तालीम लेने वाले बच्चों ने योग किया।

बरेली। पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस International Yoga Day मनाया गया। स्कूल कॉलेज के साथ-साथ मदरसों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां की गई। सुबह 6 बजे मदरसों में नमाज के बाद मदरसा संचालकों के साथ-साथ यहां दीनी तालीम पढ़ने वालों ने योग किया। बरेली में भी कई मान्यता प्राप्त मदरसों में योग की कक्षा लगाई गई।
दरगाह आला हजरत के प्रतिष्ठित मदरसा मंजर-ए-इस्लाम में प्रधानाचार्य मुफ्ती मोहम्मद आकिल रज़वी की निगरानी में विश्व योगा दिवस मनाया गया। जिसमें मदरसे के सभी छात्रों और शिक्षको ने जोश व खरोश के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया।
इस मौके पर मदरसे के शिक्षक मुफ्ती अय्यूब खान, मुफ्ती जमील खान, डाक्टर एजाज अंजुम, मौलाना अख्तर, कारी अब्दुल हकीम, मौलाना सयय, शाकिर, मास्टर कमाल, मौलाना मुजीब, सययद अनवारुल सादात, मौलाना मोईन, मौलाना अबरारुल हक मास्टर जुबैर आदि छात्रो के साथ योगा दिवस में शामिल रहे।

सरायखाम स्थित इशात उलूम मदरसे में योग कार्यक्रम
सरायखाम स्थित इशात उलूम मदरसे में योग कार्यक्रम

International Yoga Day के अवसर पर आज़म नगर क्षेत्र के सरायखाम स्थित इशात उलूम मदरसे में सुबह 5 बजे की नमाज के बाद लगभग मदरसे में पढ़ने वाले 200 से ज्यादा छात्रों ने हल्की बूंदाबांदी के बीच योग कर निरोग रहने की शपथ ली। मदरसों में योग को लेकर छात्रों में उत्साह देखा गया। हालांकि योग दिवस को लेकर विपक्षी पार्टियों और कई कट्टरवादी सोच रखने वाले लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बावजूद दीनी तालीम देने वाले मदरसों में भी योगा दिवस को एक नई पहचान देते हुए मदरसे में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं और मदरसा संचालकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मदरसों में लागू किया और प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मदरसों में समय अनुसार छात्रों को योग कराया गया।

Show More
Back to top button