जुलूसों में किया जा रहा हस्तक्षेप : शमील शमसी

मुनीब हुसैन बरेली। उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे के बाद अब सरकार ने वक्फ संपत्तियों के रिकॉर्ड खंगालने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते एक बार फिर से बयानबाजी तेज हो गई है। वही शिया वक्फ बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष व हुसैनी टाईगर के सरपरस्त शमील शमसी का कहना हैं कि इसमें विवाद जैसी कोई बात नहीं, बल्कि यह एक अच्छा कदम है। जहां भी गलत तरीके से कोई जमीन वक़्फ़ में शामिल हुई है उसका भी पता चलेगा। शमसी नें कहा कि इसमें उनकी संस्था समेत मौलाना कल्बे जवाद ने इस संबंध में कई बार आवाज़ उठाई थी कि मदरसे अल्पसंख्यक कॉलेजेस व वक़्फ़ संपत्तियों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहां की सरकार की यह अच्छी पहल है और हम इसका स्वागत करते हैं। वीडियो देखें :- जुलूसों में किया जा रहा हस्तक्षेप : शमील शमसी

जुलूसों में लगाई जा रहीं हैं अनैतिक पाबंदियां

शिया समुदाय में ऑल इंडिया गुलदस्ते हैदरी की ओर से उठने वाले जुलूस में लखनऊ से शिरकत करने बरेली पहुंचे शमील शमसी नें कहा कि शहर में बरसों से उठ रहें धार्मिक जुलूसों में प्रशासन द्वारा अनैतिक तौर पर पाबंदी लगाई जा रही है। जुलूस में हस्तक्षेप कर उनके परंपरागत रास्तों में बदलाव किया जा रहा है। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। जबकि यह जुलूस बरसों पुराना हैं और अपने परंपरागत रास्तों से जुलूस चलता चला आ रहा हैं। शमील शम्सी ने कहा जिस तरह से पुलिस प्रशासन द्वारा धार्मिक जुलूसों में हस्तक्षेप किया जा रहा है इसको लेकर हम कोर्ट जाएंगे।

मातम करते मातमदार
मातम करते मातमदार

हुसैनी टाईगर के नौजवान हमेशा से शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकलवाने में आगे रहते हैं

वही हुसैनी टाइगर्स के जिला अध्यक्ष जौहर अब्बास नें कहा कि शहर में उठ रहें जुलूसों में हुसैनी टाईगर के नौजवान हमेशा से शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकलवाने में आगे रहते हैं, और रही वक़्फ़ की संपत्तियों के कब्जा करने की बात, तों जो लोग गैर इरादतन वक़्फ़ की संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
वही कार्यक्रम में शिरकत करने वालों में जौहर अब्बास अध्यक्ष हुसैनी टाइगर्स, डॉ फिज़ा हैदर सेक्रेटरी, जुल्फिकार हैदर, जफर अब्बास सैफी, असद हुसैन, अली जाफर नकवी, मुहामिद हुसैन, ताहिर अब्बास, फैसल अब्बास, आशू, उलवी, जहीर अब्बास, अनवर सईद, बॉबी, मिंजु, इम्तियाज हुसैन, हनीफ हुसैन, शारीफ हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button