क्योलड़िया – दलेलनगर मार्ग हुआ जर्जर, गहरे गड्डों से होकर गुजरती है एम्बुलेंस

शकील अंसारी नवाबगंज। कई साल पहले क्योलड़िया-धनौर से दलेलनगर हाइवे को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण हुआ, लेकिन कुछ समय बाद यह बाद यह मार्ग जर्जर हो गया और इसमें दो से तीन फिट गहरे गड्डे हो गये। लोगो ने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को कई बार शिकायत की। लेकिन कोई सुनबाई नहीं हुई। नतीजन दलेलनगर सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजो को लेकर जाने बाली एम्बुलेंस भी गहरे गड्डों से होकर गुजरती है। जिससे मरीजो और राहगीरों को काफी दिक्कतें होती हैं। भाजपा के शशि कपूर ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को शिकायत कर रोड निर्माण की मांग की है।
क्योलड़िया से धनौर जागीर गाँव होकर दलेलनगर हाइवे को जोड़ने बाली पांच किमी. सड़क इन दिनों बदहाल हालत में है इस सड़क पर क्योलड़िया, धनौर जागीर, अल्लापुर, मौजमपुर, किशनपुर, समेत दर्जनों गाँव के लोग नवाबगंज बरेली आते जाते है। इस रोड से दलेलनगर सरकारी अस्पताल की एम्बुलेंस भी मरीजों और गर्भवती महिलाओं को लेकर आती जाती है। इस पर दो से तीन फिट गहरे गड्ढे हैं। जर्जर हो चुके रोड से गुजरने पर लोगों को दिक्कतें होती है। ग्रामीण कई बार रोड निर्माण के लिये जिम्मेदारों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई सुनबाई नहीं हुई। भाजपा नेता ने जनहित की समस्या को देखते हुये उप मुख्यमंत्री से रोड निर्माण की मांग की है |

Show More
Back to top button