मिग-29 क्रैश, गिरते ही बना आग का गोला
दोनों पायलट पैराशूट की मदद से कूदे, सुरक्षित कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश
नई दिल्ली। वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 सोमवार को आगरा में दुर्घटनाग्रस्त होकर कागारौल कस्बे के खेत में गिर गया। गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई। हादसे से पहले विमान के दोनों पायलट पैराशूट से सुरक्षित कूद गए। विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।
वायुसेना ने बताया कि मिग-29 विमान के सिस्टम में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आई थी। सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने से पहले पायलट ने विमान को नियंत्रित किया, ताकि जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न पहुंचे। पायलट के सुरक्षित कूदने के बाद विमान आगरा में कागारौल के सोनिगा गांव के पास खेतों में जा गिरा, फिर उसमें आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद की और पायलट को भी सुरक्षित स्थान पर ले गए आगरा वायुसेना स्टेशन में सोमवार से ही विशेष अभ्यास शुरू हुआ है, जो दो सप्ताह चलेगा।
- इसी साल 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में भी मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे और कोई नुकसान नहीं हुआ था।
- मिग विमानों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं। मिग-29 को हाल में उन्नत भी किया गया है।
वायरल वीडियो में उठता दिखा धुएं का गुबार
सोशल मीडिया पर दुर्घटनाग्रस्त विमान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विमान आग की लपटों में धू- धू कर जलता दिख रहा है। आसमान में धुएं का गुबार भी उठ रहा है।