नवाबगंज :…..तो रामलीला सोसाइटी ही कराएगी दशहरा मेला

नवाबगंज। नगर के रामलीला दशहरा मेले के आयोजन को लेकर चल रहा विवाद निपटने के करीब है। सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन ने प्रधान पक्ष को मेले के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है तो रामलीला सोसाइटी को सेना से स्थल के उपयोग की अनुमति लेने के बाद ही अनुमति देने की शर्त रखी है। रामलीला दशहरा मेले आयोजन को लेकर ईंध जागीर प्रधान पक्ष व नगर की रामलीला सोसाइटी के बीच जंग छिड़ी थी इस मामले में स्थानीय प्रशासन व विधायक की मध्यस्थता के बाद भी विवाद हल न होने पर आज रामलीला सोसाइटी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से भेंटकर मेले के आयोजन की अनुमति मांगी। सोसाइटी पक्ष का कहना है कि वह परम्परागत तौर पर दशकों से मेला कराते आ रहे हैं जबकि प्रधान मेला स्थल के अपने ग्राम सभा क्षेत्र में होने के कारण मेला कराना चाह रहे हैं। सोसाइटी अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के मुताबिक जिलाधिकारी ने प्रधान पक्ष को अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है तथा सोसाइटी को मेला स्थल का आवंटन सेना से कराने पर ही अनुमति देने को कहा है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर सोसाइटी के प्रतिनिधिमण्डल ने सेना के अधिकारियों से भेंट कर स्थल ( सैनिक पड़ाव ) के आवंटन की मांग की है। सोसाइटी अध्यक्ष ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने प्रधान पक्ष के हित में किया स्थल का आवंटन निरस्त करने का आश्वासन दिया है। (एसएनबी नेटवर्क)

Show More
Back to top button