डेंगू से मचे हाहाकार पर सीएमओ ने क्योलड़िया पहुंच कर दिए जरूरी निर्देश, मिले डेंगू के आठ नए मरीज

शकील अंसारी क्योलड़िया। बुखार के संक्रमण और डेंगू के डंक ने लोगों को डरा रखा है। शहर हो या देहात हर जगह संदिग्ध बुखार और डेंगू के डंक से लोग बेहाल हैं। क्योलड़िया में लगातार तीन युवकों और दो महिलाओं के बुखार से दम तोड़ने और दर्जनों के बुखार से पीड़ित होने के बाद आखिरकार मंगलबार को स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी तो सीएमओ ने क्योलड़िया में लगे स्वास्थ्य कैंप में पहुंच कर मेडिकल टीम को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

कैंप में 213 मरीज जांच कराने पहुंचे। जिसमें 181 की जांच हुई तो उनमें जॉच टीम को डेंगू के आठ नए मरीज मिले। जिन्हें मेडिकल टीम ने सीएचसी ले जाकर उनका इलाज शुरू किया।

बेमौसम बरसात के बाद इन दिनों बुखार संक्रमण ने गांव गांव मरीजों की तादात को बढ़ा दिया है। क्योलड़िया में तो बुखार से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। यहां पिछले कई दिनों से लगातार संदिग्ध बुखार की चपेट में आने से पांच लोग अपनी जान गवां चुके हैं। परिजन सभी में डेंगू के लक्षण होने का दावा जता रहे हैं।

20221025 2312231588979307582436770 STAR NEWS BHARAT
(बाएं से) मृतक नदीम, मृतिका परवीन, मृतक ख्वाज अहमद

पहले क्योलड़िया के केलाडांडी निवासी राजकुमार की डेंगू से मौत के बाद शनिवार को क्योलड़िया के ख्वाज अहमद और फिर रविवार को रात में गांव के रहने वाले रियाजुल हसन की पत्नी परवीन (45) ने भी बुखार में दम तोड़ दिया तो सुबह गांव के छोटेलाल की पत्नि नत्थो देवी (45) ने दम तोड़ दिया। सोमवार को रियाजुल हसन के बेटे नदीम (18) ने देर शाम बरेली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। गांव में बुखार की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत और कई दर्जन लोगों के बीमार होने के बाद गांव में किसी भी जिम्मेदार ने झांकना तक जरूरी नहीं समझा। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नारजगी थी।

नींद टूटी तो स्वास्थ्य विभाग की टीम और सीएमओ पहुंचे क्योलड़िया

मीडिया में लगातार बुखार से मौतों की खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को सीएमओ ने गांव में पहुंच कर जरुरी दिशा निर्देश दिए और स्वास्थ्य केंद्र क्योलड़िया की मेडिकल टीम ने गांव में कैंप लगा कर जांच शुरू की। गांव में सीएचसी प्रभारी मुगीश ने कैंप लगाया। इस दौरान मेडिकल टीम ने 181 मरीजों की जांच की। इस दौरान जांच टीम को 8 नए डेंगू के लक्षण वाले मरीज मिले जिन्हें अस्पताल में उपचार शुरू किया। कैंप टीम में डाक्टर आयुष, निशा, धर्मेंद्र यादव, सोमपाल, मेजान आदि थे।

Show More
Back to top button