भदपुरा की पंचायत सहायक जैनब अंसारी ने नीट परीक्षा पास कर किया गांव का नाम रोशन

शकील अंसारी नवाबगंज। भदपुरा ब्लाक की ग्राम पंचायत नरई नौआ नगला गांव की रहने वाली जैनब ने कमाल कर दिया है। उसने नीट परीक्षा पास कर अपने पिता के सपने को पूरा कर दिखाया है। जैनब की सफलता पर गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। जैनब ने बताया कि उसके लिए नीट परीक्षा पास करना आसान ना था। लेकिन नबावगंज से इंटर करने के बाद आगे पढ़ाई जारी रखने से लेकर कोचिंग करने और मुश्किलों से घिरने पर छोटी बहन जीनत अंसारी का उन्हें भरपूर साथ मिला। गांव में मेडिकल चलाने वाले पिता बाबू बक्श ने भी हमेशा कामयाब होने के लिए हौंसला बढ़ाया। पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी जैनब की सफलता पर परिवार के साथ गांव वाले भी खुश नजर आ रहे हैं। जैनब ने दो साल पहले लखनऊ के कोचिंग सेंटर से कोचिंग ली लेकिन इस वर्ष वह घर पर ही रहकर नीट की तैयारियों में लगी थीं। रिजल्ट आते ही जब जैनब के नीट परीक्षा पास होने की जानकारी गांव वालों को हुई तो उनके घर पर गांव और रिश्तेदारों का तांता लग गया। जैनब ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता बाबू बक्श और बहन जीनत को दिया है। जैनब डॉक्टर बनाकर गरीबों की सेवा करना चाहती है।

img 20220909 wa00121233540476588598460 STAR NEWS BHARAT

सफलता नहीं मिली तो पंचायत सहायक बनी जैनब

जैनब ने बताया कि उन्होंने नीट परीक्षा में भाग लिया तो उन्हें पहले सफलता नहीं मिली और वह काफी हताश हो गई। और घर पर ही रहकर पढ़ाई करने लगी। एक साल पहले उन्होंने गांव में पंचायत सहायक की नौकरी कर ली। लेकिन वह लगातार प्रयास करती रही। और कठिन मेहनत का नतीजा आया तो वह नीट क्वालीफाइ हो गई। जैनब ने मेहनत और लगन संघर्ष की हर कोई तारीफ कर रहा है।

Show More
Back to top button