पीलीभीत – जन शिक्षण संस्थान ने किया स्वच्छता कैम्पेन का आयोजन

पीलीभीत। जन शिक्षण संस्थान द्वारा राष्ट्रीय विकास कौशल निगम (NSDC) के तत्वावधान में जी-20 सम्मेलन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से जन भागीदारी अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता कैम्पेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय चिकित्सक डा0 नेहा गुप्ता उपस्थित रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक सलीम मियां द्वारा जी-20 सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुये बताया, कि जन भागीदारी अभियान द्वारा जन समुदाय को जी-20 सम्मेलन में जनमानस के जीवन से जुड़े मुद्दों के प्रति जागरूक करना है और इसी कम में आज स्वच्छता कैम्पेन के द्वारा स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता के महत्व पर विशेष सत्र को आयोजन किया गया है, क्योंकि साफ सफाई रखकर हम कई संचारी रोगों से बचाव कर सकते है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डा० नेहा गुप्ता ने उपस्थित महिला लाभार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये बताया कि व्यक्तिगत स्वच्छता के अन्तर्गत स्किन, टॉयलेट, सिकनेस व हैण्ड हाइजिन को विशेष रूप से सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्किन, शरीर का एक सबसे संवेदनशील अंग होता है। जो जीवाणु वायरस व परजीवी को हमारे शरीर में प्रवेश कराने में वाहक का कार्य करता है, जोकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करते है, जिससे हम बीमार हो जाते है टॉयलेट हाइजिन के अन्तर्गत हम सभी को टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद हमे हमेशा हैण्डवॉश या राख (कार्बन होने के कारण) से हाथ धोना चाहिए, सिकनेश हाइजिन के अन्तर्गत हमें बीमार व्यक्ति की सुरक्षा के साथ-साथ स्वयं को भी सुरक्षित रखने की आवश्यकता होती है। बीमार व्यक्ति के साथ एक कमरे में अधिक लोगों को नहीं रहना चाहिए, इससे स्वस्थ व्यक्ति के भी संक्रमित होने की संभावना रहती है। हैण्ड हाइजिन के बारे में जानकारी देते हुए डॉ0 नेहा गुप्ता ने हैण्ड वॉश करने की पूरी प्रक्रिया बताई।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संदीप मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी अशरफ हुसैन व क्षेत्र सहायक संजीव कुमार व संदर्भ व्यक्ति अफसीन, आशा, किरन शर्मा व प्रीति सक्सेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Show More
Back to top button