चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरें बरामद

नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र में बंद पड़े राइस मिल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई लाखों रूपए कीमत की 14 मोटरें बरामद की हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया।

नवाबगंज के मोहल्ला दयालपुरा के सुभाष चन्द्र गुप्ता के पुत्र रमन गुप्ता का नगर से सटे धौरेरा में गार्गी एग्रो फूड प्रोडक्ट नाम से राइस मिल है। राइस मिल से 1 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने 15 मोटरें चोरी कर ली थी। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। कोतवाल राजकुमार शर्मा ने चोरों की तलाश के लिए टीम का गठन किया और इन चोरों की तलाश में जुट गए। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस कबाड़खाना रोड़ से मोटर मकैनिक मोहम्मद कमर पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मोहल्ला कुरैश नगर को गुरुवार 5 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। पूंछताछ के दौरान कमर ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी की मोटर को ग्राम हरदुआ किफायतुल्ला के रामचंद्र उर्फ छोटा पुत्र रामपाल, ईश्वरी प्रसाद के पुत्रों दीपक व गुड्डू से एक लाख रुपए में खरीदी थी। पुलिस ने जिसके बाद तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इन चोरों की निशानदेही पर पुलिस चोरी की गई 14 मोटरें भी बरामद की हैं।

नवाबगंज थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि यह बड़े ही शातिर किस्म के चोर हैं। यह दिन में रेकी किया करते थे और रात में बंद पड़े राइस मिल को निशाना बनाकर चोरी की बारदात को अंजाम दिया करते थे। चोरों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद हो गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विदेश कुमार शर्मा उप निरीक्षक उज्जवल गंभीर उप निरीक्षक सुरजीत सिंह हेड कांस्टेबल त्रिवेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल सुमित कुमार व कांस्टेबल जॉनी कुमार शामिल थे।

Show More
Back to top button