मदरसों के खिलाफ हो रही साज़िश : आरएसी

बरेली। आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ( आरएसी ) ने गुरुवार को उर्स-ए-आला हजरत व उर्स-ए-अमीन-ए-शरीअत की तैयारियों को लेकर बैठक की, जिसकी सरपरस्ती नबीरा-ए-आला हजरत व आरएसी के नायब सदर अदनान मियां ने की। जायरीन की सेवा और उर्स की व्यवस्था के लिए स्वयं सेवकों की टीमें तैयार की गईं।

  • मुसलमानों को शिक्षा से दूर रखने के लिए मदरसों पर बुरी नजर डाली जा रही है।
  • आरएसी के स्वयंसेवक दिन – रात खिदमत में लगे रहेंगे।
  • लोगों को मदरसों की अहमियत बताने के लिए उर्स-ए-रजवी से बेहतर मौका नहीं हो सकता।

इस मौके पर अदनान मियां ने कहा कि मुसलमानों को शिक्षा से दूर करने के लिए मदरसों के खिलाफ बड़ी साजिशें की जा रही हैं। उर्स में जायरीन के ठहरने और खानपान का इंतजाम दुरुस्त होना चाहिए। इसके लिए आरएसी के स्वयंसेवक दिन – रात खिदमत में लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि आला अफसरों को दफ्तरों से निकलकर खुद देखना चाहिए कि बिजली, पानी, सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग, अस्थायी शौचालय आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं या नहीं। जिसमें स्वयं सेवक भी मदद करेंगे।

बैठक के दौरान आरएसी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता
बैठक के दौरान आरएसी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता

नायब सदर ने कहा कि आला हजरत ने जो दस सूत्रीय मिशन हमें दिया है, उसमें बड़े मदरसे कायम करना शामिल है। आज जब मदरसों के खिलाफ साजिशें की जा रही हैं, तब लोगों को मदरसों की अहमियत बताने के लिए उर्स-ए-रजवी से बेहतर मौका नहीं हो सकता। मुसलमानों को शिक्षा से दूर रखने के लिए मदरसों पर बुरी नजर डाली जा रही है।
इस दौरान मुफ्ती उमर रजा, हन्नान उद्दीन, हाफिज इमरान रजा बरकाती, मौलाना कमरुज्जमा, मौलाना सलीम रजा, अब्दुल हलीम खान,अब्दुल लतीफ कुरैशी, ताज खान, रजब अली साजू, हनीफ अजहरी, राजू बाबा, मुजाहिद रजा, मौलाना सद्दाम रजा, मौलाना हसन रजा, मौलाना खालिद रजा, मौलाना रफी, मौलाना आरिफ, मौलाना नदीम फारूकी, मुफ्ती इमरान,हमदम फैजी, हाफिज फहीम अख्तर, मीर हसन, गुलाम गौस गजाली, गुलफाम हस्सानी, खालिद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Show More
Back to top button