नागिन का बदला : नाग को मारने के महज एक घंटे बाद नागिन ने युवक की ली जान

विष इतना घातक था कि घर तक भी न पहुंच पाया गोविंदा

बरेली | कैंट थाना के गांव क्यारा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जो अभी तक फिल्मों में देखा और कहानियों में सुना गया। वह हकीकत में सामने आया तो लोगों को यकीन नहीं हो रहा है।

Picsart 24 10 23 11 02 52 959 scaled STAR NEWS BHARAT

दरअसल, मंगलवार को खेत में पुआल को इकट्ठा कर रहे युवक ने वहां निकले नाग को मार दिया। इसके एक घंटे बाद ही नागिन ने उसे डस लिया। इससे युवक की भी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि धान कटने के बाद पुआल इकट्ठा कर रहे युवक ने नाग को लाठी से मार दिया था। इसके करीब एक घंटे बाद खाना खाकर वह दोबारा खेत पर गया तो उसी जगह मिली नागिन ने युवक को डस लिया।

नागिन का विष इतना घातक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। क्यारा निवासी गोविंदा कश्यप (32) मजदूरी करके पत्नी नन्ही देवी व पांच बच्चों के परिवार को पालता था। मंगलवार सुबह वह गांव निवासी अतुल सिंह के खेत से धान का पुआल काट रहा था। गांव के पूर्व प्रधान सर्वेश्वर पाल सिंह के मुताबिक पुआल में कोबरा नाग था जिसे देखकर गोविंदा घबरा गया। उसने लाठी से नाग का फन कुचलकर उसे मार दिया। फिर उसे मौके पर ही छोड़कर खाना खाने चला गया |

Picsart 24 10 23 11 03 23 962 scaled STAR NEWS BHARAT
Picsart 24 10 23 11 02 52 959 scaled STAR NEWS BHARAT
Picsart 24 10 23 11 01 10 181 scaled STAR NEWS BHARAT
20241027 1436475535988161897723872 STAR NEWS BHARAT
Picsart_24-10-23_11-03-23-962
Picsart_24-10-23_11-02-52-959
Picsart_24-10-23_11-01-10-181
20241027_1436475535988161897723872
PlayPause
previous arrow
next arrow
Picsart_24-10-23_11-03-23-962
Picsart_24-10-23_11-02-52-959
Picsart_24-10-23_11-01-10-181
20241027_1436475535988161897723872
previous arrow
next arrow
Shadow

घर तक नहीं पहुंच सका गोविंदा

खेत मालिक अतुल सिंह ने बताया कि जब गोविंदा दोबारा से खेत पर पहुंचा। तभी नाग के शव के पास बैठी नागिन ने उसे हाथ में डस लिया। इससे वह चीखकर गिर पड़ा। नागिन उसे काटने के बाद खेत में ओझल हो गई।

खेत मालिक अतुल सिंह खुद पास में मौजूद थे। उन्हें गोविंदा ने खुद यह बात बताई। इसके बाद उन्होंने उसे इलाज कराने के लिए गांव भेजा। खेत से गोविंदा अपने घर के लिए भागा पर जहर इतना तेज था कि वह आधे रास्ते में ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने मरा बताया तो झाड़फूंक वालों को दिखाया

ग्रामीण और परिवार के लोग गोविंदा को तत्काल निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक-दो जगह और दिखाया पर सभी ने हाथ खड़े कर लिए। फिर सांप काटे के इलाज का दावा करने वाले बैगी (झाड़फूंक करने वाले) को दिखाया। हालांकि वहां से भी सफलता न मिली तो परिजनों ने पोस्टमार्टम का मन बनाया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर ने विसरा सुरक्षित कर दिया है।

Show More
Back to top button