नगरीय निकाय चुनाव : समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, पीलीभीत सीट पर भू-माफिया की पत्नी को टिकट

विनय कुमार सक्सेना पीलीभीत। समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव में जनपद पीलीभीत के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। तीन नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की घोषणा से चर्चा में आई समाजवादी पार्टी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। पहली सूची में 7 में 6 मुस्लिम प्रत्याशी हैं। निकाय चुनाव में सपा ने कई दागी परिवारों पर भरोसा जताया है। पीलीभीत सीट पर सपा ने घोषित भूमाफिया की पत्नी को टिकट दिया है बीसलपुर में ठगी और जालसाजी के आरोप में जेल गए पूर्व पालिकाध्यक्ष नूर अहमद अंसारी की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी ने जनपद पीलीभीत के प्रत्याशियों की पहली सूची बुधवार को जारी कर दी।IMG 20230421 073753 STAR NEWS BHARAT समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार व प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के दिशा निर्देशों के अनुसार नगर पालिका परिषद पीलीभीत के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती नसरीन अंसारी पत्नी नफीस अहमद अंसारी, पूरनपुर सीट पर मुजफ्फर अहमद उर्फ हाजी लाडले. बीसलपुर सीट पर श्रीमती रेहाना पत्नी नूर अहमद अंसारी को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है।IMG 20230421 073820 STAR NEWS BHARAT
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने जहानाबाद सीट पर पूर्व चेयरमैन एजाज अहमद पुत्र मोहम्मद एवज, नौगवां पकड़िया सीट पर श्रीमती वर्तिका सक्सेना पत्नी संदीप सक्सेना, बरखेड़ा सीट पर पूर्व चेयरमैन जमील अहमद पुत्र अब्दुल्ला, न्यूरिया हुसैनपुर सीट पर श्रीमती शाजिया पत्नी साबिर हसन को प्रत्याशी घोषित किया है। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि शेष तीन नगर पंचायत गुलडिया भिंडारा, कलीनगर व बिलसंडा में अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की जल्द ही घोषणा की जाएगी।

भू माफियाओं की सूची में प्रत्याशी का पति नंबर वन

जिला प्रशासन ने एंटी भू माफिया पोर्टल पर जनपद पीलीभीत के चिन्हित भू माफियाओं व उनके गैंग के सक्रिय सदस्यों का जो विवरण लोड कर रखा है, उस सूची में पहला नाम पीलीभीत सीट से सपा प्रत्याशी नसरीन अंसारी के पति नफीस अहमद का दर्ज है। नफीस को 7 सितंबर 2017 को माफिया के रूप में पंजीकृत किया गया। 31 अगस्त 2017 को गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। 26 अगस्त 2017 को हिस्ट्रीशीट खोली गई। पोर्टल पर दर्शाए गए अपराधिक इतिहास में नफीस पर मु. अ. सं. 1341/15 धारा 420, 467, 468, 471, 427 441, 120 बी भादवि थाना कोतवाली पीलीभीत, मु.अ.सं. 1494/15 धारा 420, 447, 448. 471, 427 120 बी थाना कोतवाली पीलीभीत, मु. अ. सं. 446/17 धारा-3 यूपी गुंडा अधिनियम थाना कोतवाली पीलीभीत, क्रम संख्या 55/20 धारा 110 जी थाना कोतवाली पीलीभीत दर्ज हैं।

बीसलपुर के प्रत्याशी के पति और बेटों पर ठगी का मुकदमा

बीसलपुर सीट पर श्रीमती रेहाना पत्नी डॉ. नूर अहमद अंसारी को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को बल मिला है। दरअसल नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में नगर पालिका परिषद बीसलपुर के चेयरमैन डॉ. नूर अहमद अंसारी और उनके दोनों बेटों को अदालत ने 11 मई 2022 को जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर जेल भेज दिया था। बीसलपुर थाने गुलाम नबी आजाद ने 28 नवंबर 2018 को चेयरमैन नूर अहमद अंसारी और उसके दो पुत्रों शहबाज उर्फ निक्की, मोहम्मद आगाज आदि के खिलाफ नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये लेने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

Show More
Back to top button