एसटीएफ ने नवाबगंज में 3 किलो अफीम के साथ पकड़े तीन तस्कर

मुकदमा दर्ज कर तीनों तस्कर भेजे जेल

नवाबगंज। एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज के रानीगंज में धर्मकॉटे के पास से तीन तस्करों को 3 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। नवाबगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कर थाना पुलिस ने तीनों तस्करों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया।
एसटीएफ फील्ड यूनिट के अज्जाम अली ने नवाबगंज थाने में दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि मादक पदार्थो की तस्करी की सूचना मिल रही थी। जिसके तहत उन्होने आरक्षी रामजी लाल, संजीव कुमार सिंह, राहुल कुमार, कुलदीप कुमार, कमाण्डो खान मोहम्मद के साथ मुखबिर की सूचना मिली कि नवाबगंज से बरेखड़ा जाने बाले रास्ते पर रानीगंज धर्मकांटा के पास तीन व्यक्ति खड़े हैं जिनके पास अबैध वस्तु है। मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज एसएचओ राजीव कुमार सिंह को सूचना देकर पुलिस फोर्स की मांग करने के साथ ही रिछोला चौकी आने को कहा। मुखबिर को लेकर टीम रानी गंज धर्मकाटे पहुंची तो मुखबिर ने इशारा कर बताया तो वह टीम के साथ तेज कदमों से उनकी ओर बढ़े। पुलिस को आता देख तीनों ने भागने का प्रयास किया तो घेराबंदी कर रोककर भागने का कारण पूछा। नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम राम लाल पुत्र उमराय निवासी मोहम्मद नर मजरा करतौली थाना बिनावर जिला बदायुं, दूसरे ने जोधा सिंह पुत्र लक्ष्मन सिंह निवासी ग्राम सिठौरा मढीनाथ थाना सुभाषनगर व तीसरे ने जतन कश्यप् पुत्र शिव सिंह निवाासी करतौली थाना बिनावर जिला बदायु बताए। पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि राम लाल के पास तीन किलों अफीम है जो उन तीनों की है। पुलिस ने बैग खोलकर देखने के साथ ही पारदर्शी पन्नी मे रखे मादक पदार्थ को सूघने के साथ ही बजन किया तो वजन तीन किलो था। तलाशी के दौरान राम लाल की जेव से 1500 नकद व कीपैड मोवाइल, जोधा सिंह के पास से 670 रूपया व एक सैमसंग कीपैड मोवाइल, जतन कश्यप् के पास से 430 रूपए व एक सैमसंग कीपैड मोवाइल बरामद हुआ।
एसटीएफ के एसडी मो अज्जाम अली खां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही पूरी कर तीनों तस्करों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Show More
Back to top button