कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ा तनाव! नॉर्थ और साउथ कोरिया ने एक-दूसरे पर दागे रॉकेट

नई दिल्ली. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच का तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को उत्तर और दक्षिण कोरिया ने विवादित पश्चिमी समुद्री सीमा के पास एक दूसरे पर चेतावनी शाट्स दागे हैं. उत्तर कोरिया ने सोमवार तड़के अपने पश्चिमी तट से दस रॉकेट दागे. उत्तर कोरिया के आधिकारिक केसीएनए ने कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना ने उत्तर कोरिया की एक नाव पर चेतावनी के शॉट दागे थे, जो तड़के 3.50 बजे दो कोरिया की समुद्री सीमा को पार कर गई थी.

द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया की पीपुल्स आर्मी के जनरल स्टाफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि जवाब में उत्तर कोरिया ने सुबह करीब 5:15 बजे कई रॉकेट लांचरों से दस रॉकेट दागे. दक्षिण के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि उसने एक उत्तर कोरियाई व्यापारी जहाज को वापस भेज दिया जो उत्तरी सीमा रेखा (एनएलएल) को पार कर गया, जो दोनों कोरिया के बीच वास्तविक समुद्री सीमा थी.

गौरतलब है कि यह घटना उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में मिसाइल परीक्षणों को लेकर बढ़ते तनाव के बीच हुई है. मालूम हो कि कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिमी तट पर चिह्नित समुद्री सीमा कोरिया के बीच लंबे समय से चल रही दुश्मनी का एक स्रोत है. हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच हुए सैन्य अभ्यास की जवाबी कारवाई में बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था. वहीं 25 सितंबर से अब तक उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर 15 मिसाइलें और सैकड़ों तोपें दागी गई हैं.

वहीं दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि किम ने प्योंगयांग के पास सुनन क्षेत्र से अपने पूर्वी तट से दूर समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी. इससे पहले किम जोंग-उन ने सीमा के करीब 12 युद्धक विमानों को उड़ाया था, माना जाता है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार हवा से सतह पर फायरिंग अभ्यास किया था.

Source link

Show More
Back to top button