जमीन हमारी और मेला कराएंगे आप, ईंध जागीर के प्रधान ने नगर की रामलीला पर ठोंका दावा

नवाबगंज। दशकों से होते चले आ रहे नगर के रामलीला दशहरे मेले का आयोजन नगर की रामलीला सोसाइटी सैनिक पड़ाव की भूमि पर कराती चली आ रही है| सैनिक पड़ाव की ये भूमि नगर से सटे ग्राम ईंध जागीर के रकवे में आती है, जिस पर ईंध जागीर के प्रधान ने अपना दावा ठोंकते हुए गांव सभा की ओर से दशहरा मेला कराने की मांग की है।
ग्राम प्रधान का आरोप है उनकी पंचायत की भूमि पर 18 दिवसीय दशहरा मेला लगाकर नगर की रामलीला सोसाइटी मोटी कमाई करती आ रही है जिससे आज तक गांव पंचायत को कोई शुल्क नहीं मिला है जबकि मेले से होने वाली आय का अधिकार ईंध जागीर की ग्राम पंचायत का है। ग्राम प्रधान प्रेम शंकर ने मेले से होने वाली आय ग्राम पंचायत के विकास में लगाए जाने का वास्ता देते हुए एस डी एम, सीडीओ, जिलाधिकारी व सेना के अधिकारियों से इस स्थल पर रामलीला सोसाइटी के बजाय पंचायत द्वारा मेला कराए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि भूमि हमारी पंचायत की होने के वावजूद भी हमारी पंचायत का कोई भी व्यक्ति सोसाइटी का सदस्य तक नहीं बनाया गया है जो पंचायत की उपेक्षा का प्रमाण है, जबकि ये भूमि हमारी पंचायत के अधीन आती है। प्रधान ने पंचायत के एक प्रस्ताव की प्रति भी अपने मांग पत्र में संलग्न की है।
वहीं दूसरी ओर रामलीला सोसाइटी के अध्यक्ष आचार्य अरविन्द ने ग्राम प्रधान के दावे को सिरे से नकारते हुए कहा है कि रामलीला सोसाइटी एक पंजीकृत संस्था है जो पिछले पांच दशकों से भी अधिक से इस स्थल पर धार्मिक आयोजन कराती आ रही है जो सोसाइटी का कस्टोमरी राइट है और इसमें दखल देने का ग्राम प्रधान को कोई अधिकार नहीं है।

Show More
Back to top button