पीलीभीत में आफ़त की बारिश, कारोबारियों का हुआ लाखों का नुकसान

विनय कुमार सक्सेना पीलीभीत। बीती रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर में कहर ढा दिया। देर रात से लेकर सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के कई इलाके जलमग्न कर दिए। टनकपुर रोड सहित शहर की कई सड़को पर जलभराव हो गया। शहर की कई पास कालोनियों व मोहल्ले में घरों में पानी घुस गया। सुबह लोगों की आंख खुली तो अपने घरों में पानी भरा हुआ देखा। आनन – फानन में लोगों ने अपना सामान हटाना शुरू किया। लेकिन तब तक लोगों का काफी नुकसान हो चुका था।वीडियो देखें :- वारिश के कहर से बरबाद हुआ व्यापारी, गोदाम मे भरा पानी

कारोबारी मो0 नदीम
कारोबारी मो0 नदीम

शहर के जाने माने कारोबारी मो0 नदीम के गोदाम में पानी भरने से गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान का नुकसान हो गया। नदीम ने बताया कि उन्हें सुबह को पता चला कि गोदाम में पानी भरा है, जब आकर देखा तो गोदाम में कई फिट पानी भरा हुआ था। नदीम के अनुसार बरसात की वजह से उनका करीब सात लाख रुपए का नुकसान हुआ है।। स्टार न्यूज़ नेटवर्क

गोदाम से भरा हुआ बरसात का पानी निकालते हुए
गोदाम से भरा हुआ बरसात का पानी निकालते हुए

Show More
Back to top button