जन शिक्षण सस्थान द्वारा दो दिवसीय क्षमता संवर्द्धन कार्यकम का हुआ समापन

बरेली। सामाजिक संस्था जन शिक्षण सस्थान पीलीभीत व बरेली के संयुक्त तत्वावधान में “दो दिवसीय क्षमता संवर्द्धन कार्यकम” का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न विभागों से आए संदर्भ व्यक्तियों ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि करने हेतु आडियो/वीडियों व प्रशिक्षण सामग्री के माध्यम से बहुत ही उपयोगी जानकारी दी।
कार्यशाला का शुभारम्भ जनार्दन सिंह यादव, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान बरेली द्वारा संदर्भ व्यक्ति के रूप में उपस्थित पंकज शर्मा, प्रशिक्षण अधिकारी, श्रमिक शिक्षा बोर्ड, बरेली व विनोद शर्मा, प्रशिक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर के स्वागत के साथ किया गया।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में पंकज शर्मा, प्रशिक्षण अधिकारी, श्रमिक शिक्षा बोर्ड, बरेली द्वारा उपस्थित प्रशिक्षक / प्रशिक्षिकाओं को कुछ अभ्यास (Excercise) के माध्यम से प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि करने हेतु जानकारी दी गयी, अभ्यास सत्र में उपस्थित सभी प्रशिक्षक / प्रशिक्षिकाओं ने सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया।IMG 20240204 210526 STAR NEWS BHARAT
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में विनोद शर्मा, प्रशिक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर ने उपस्थित प्रशिक्षक / प्रशिक्षिकाओं को प्रशिक्षण कार्यकम के NSQF पाठ्यकम को LEVEL के आधार पर वर्गीकृत कर विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि NSQF पाठ्यक्रम को प्रशिक्षण से जोड़ने का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर पाठ्यकम में एकरूपता लाना है। साथ ही आपने NSQF पाठ्यकम को चार भागों यथा- 1. सैद्धान्तिक (Theory) 2. प्रयोगात्मक (Practical) 3. परिणाम (Outcome) 4. मनोसामाजिक कौशल (Soft Skills) में विभाजित कर विस्तार से जानकारी दी। अन्त में एम०एम० अंसारी, चेयरमैन, जन शिक्षण संस्थान, बरेली ने उपस्थित संदर्भ व्यक्तियों को धन्वाद ज्ञापित किया। साथ ही आपने प्रशिक्षक / प्रशिक्षिकाओं से आह्वान करते हुये कहा, कि दो दिवसीय “क्षमता संवर्द्धन कार्यकम” में संदर्भ व्यक्तियों द्वारा प्रदान की गयी महत्वपूर्ण जानकारी को अपने-2 प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रयोग कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने का प्रयास करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान पीलीभीत के कार्यक्रम अधिकारी संदीप मिश्र, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अशरफ हुसैन व जन शिक्षण सस्थान बरेली के कार्यक्रम अधिकारी जिया-उल-हक, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रीति, लेखाकार शाकार हुसैन व क्षेत्र सहायक शगुफ़्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यशाला में जन शिक्षण संस्थान पीलीभीत के 20 व जन शिक्षण सस्थान बरेली के 25 प्रशिक्षक- प्रशिक्षिकाओं ने सफल प्रतिभाग किया।

Show More
Back to top button