दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं ऐलन किड्स में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मुनीब हुसैन बरेली। सूपर हाउस एजुकेशन फाउंडेशन के प्रबंधन में दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं ऐलन किड्स प्री प्राइमरी के अभिभावकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का मुख्य विषय “21वीं सदी में माता पिता व चुनौतियां” जिसमें लगभग 300 अभिभावकों ने भाग लिया। वही रिसोर्ट पर्सन के रूप में डॉ विनिता वेरी एवं डॉ शिवानी वर्मा (जो चाइल्ड साइकोलॉजी एक्सपर्ट है) ने उन चार सत्रों में अभिभावकों को पेरेंटिंग टिप्स दिए। वर्तमान समय में अच्छी पेरेंटिंग की बहुत आवश्यकता है जबकि हम बच्चों को 21 वी सदी के स्किल्स और ECCE आधारित शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी का एक हिस्सा है।

img 20220823 wa00146300888347773991338 STAR NEWS BHARAT

कार्यशाला को सफल बनाने में सूपर हाउस क्वालिटी ऐशोरेंस हेड्स शाहाना हुसैन एवं डॉ मनदीप कौर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ऐलन किड्स बरेली की हेड मिस्ट्रेस सीमा सक्सेना, दिल्ली पब्लिक स्कूल बरेली की हेड आभा भारद्वाज एवं प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर अर्पिता दुबे, ऐलन किड्स एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल बरेली के सभी प्री प्राइमरी के शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यशाला के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया गया।

Show More
Back to top button