तालाब में फूल डालने गयीं दो किशोरियां गहरे पानी में डूबी, एक किशोरी की हुई मौत

शकील अंसारी क्योलड़िया। गाँव से बाहर तालाब पर गौरी गौरैय्या के विवाह के फूल चढाने की रश्म के बाद तालाब में नहाने के दौरान गाँव जाहरा जादौपुर की दो किशोरियां गहरे पानी में डूब गयीं। जिससे तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी। जवकि पानी में डूब रही एक अन्य किशोरी को एक ग्रामीण ने डूबने से बचा लिया। उसकी हालत गंभीर स्थर बतायी जा रही है। जानकारी होने पर गाँव के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक किशोरी के परिजन रो रोकर बेहाल हैं। उधर दूसरी किशोरी को पानी में डूबने से बचाने वाले होमगार्ड जगदीश की सभी सराहना कर रहे हैं।
क्योलड़िया के गाँव जाहरा जादौपुर के रहने वाले मुनेन्द्र पाल की पुत्री छवि 8 साल अपनी सहेली शीतल के साथ सोमवार की सुबह गाँव के तालाब पर फूल चढाने के लिये गयी थी। बताया जा रहा है कि फूल चढाने के बाद दोनों किशोरियां तालाब में नहाने लगीं। इसी दौरान दोनों किशोरियां तालाब के गहरे पानी में डूबने लगीं। उसी समय गाँव के ही रहने वाले होमगार्ड जगदीश यादव अपने जानवरों के लिये चारा लेने वहाँ पहुंचे और उन्होने तालाब में डूब रही शीतल को देखा तो तुरंत ही उसे बचाने को तालाब में छलांग लगा दी और शीतल को तालाब से बाहर निकालकर उसके पेट में भरे पानी को निकाला। घटना की जानकारी होने पर गाँव के तमाम लोग तालाब की ओर दौड़े और छवि की तलाश शुरू की कुछ देर बाद ही ग्रामीणों ने तालाब से छवि का शव ढूंढ कर निकाल लिया। जिससे देखकर परिजन रोने बिलखने लगे। पुलिस विभाग के होमगार्ड जगदीश की बहादुरी की सभी जमकर प्रशंसा कर रहे हैँ। उनकी तात्परता के चलते ही शीतल की जान बच पायी।

Show More
Back to top button