बेकाबू होकर तालाब में गिरा ट्रैक्टर, चाचा-भतीजे की मौत

गु लड़िया।अलीगंज-सिरौली रोड पर चाट का ठेला बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। वे अपने खेत की जुताई कर घर लौट रहे थे।

अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव भजनई में रहने वाले इंटर कॉलेज संचालक चरन सिंह लोधी का 18 वर्षीय बेटा दुर्गेश सोमवार शाम करीब सात बजे अपने चाचा वीरपाल के साथ ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर घर लौट रहा था। ट्रैक्टर वीरपाल चला रहे थे। भजनई भट्ठे के पास सड़क पर खड़े चाट के ठेले को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया। वीरपाल और दुर्गेश दोनों ही ट्रैक्टर के नीचे दब गए। हादसे के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। दुर्गेश बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।

भाई और भतीजे की मौत के गम में रामबहादुर की हालत बिगड़ी

वारपाल के अलावा चरन सिंह के एक भाई रामबहादुर भी हैं। चरन सिंह सबसे बड़े हैं, जबकि वीरपाल सबसे छोटे थे। ट्रैक्टर घर में सभी लोग चला लेते हैं। सोमवार को वीरपाल के साथ भतीजा दुर्गेश भी गया था। हादसे में वीरपाल और दुर्गेश की मौत की खबर मिली तो चरन सिंह के मंझले भाई रामबहादुर की हालत खराब बिगड़ गई। वह बेहोश हो गए। उन्हें प्राइवेट डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया है।

Source link

Show More
Back to top button