Urse Razvi : आला हजरत के उर्स के दौरान पुराने बस अड्डे से बंद रहेगा बसों का संचालन

जायरीन के लिए 50 अतिरिक्त बसों को रुटों पर उतारकर 50 बसों को रिजर्व रखा जाएगा

बरेली। आला हजरत के तीन रोजा उर्स शुरू होने में पांच दिन बाकी है। उर्स की तैयारियां भी दरगाह से लेकर सरकारी विभाग कर रहे हैं। जायरीन की संख्या अधिक होने पर तीन दिन तक पुराने बस अड्डे से बसों का संचालन बंद रखा जाएगा। आला हजरत के उर्स का आगाज 21 सितंबर से हो रहा है। 23 सितंबर को कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएंगी। उर्स में शामिल होने के लिए देश दुनिया से लाखों लोग शहर पहुंचेंगे। उर्स में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुराने बस अड्डे से तीन दिन के लिए रोडवेज बसों का संचालन बंद रखा जाएगा। सभी बसों का संचालन सेटेलाइट बस अड्डे से किया जाएगा। वहीं जायरीन के लिए 50 अतिरिक्त बसों को रुटों पर उतारकर 50 बसों को रिजर्व रखा जाएगा। एआरअम राजेश कुमार ने बताया कि उर्स को लेकर रोडवेज की तरफ से भी तैयारी की जा रही है।

Show More
Back to top button