तीन सप्ताह से भरा है अंडरपास में पानी, यातायात प्रभावित

बीसलपुर। विभागीय अनदेखी के चलते गांव गंगानगर के पास रेलवे के अंडरपास में पिछले तीन सप्ताह से पानी भरा हुआ है। इसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सकुटिया जसकरनापुर की प्रधान लडै़ती देवी ने बताया कि छह अक्तूबर से कई दिनों तक हुई भारी बारिश से गांव गंगानगर के पास रेलवे के अंडरपास में पानी भर गया था। जो अब भी भरा हुआ है। इस समय अंडरपास में करीब 15 मीटर की लंबाई में आधा मीटर ऊंचाई में पानी भरा हुआ है। जलभराव के कारण इधर का यातायात प्रभावित हो रहा है। सर्वाधिक दिक्कत बच्चों और महिलाओं को हो रही है।
यहां बता दें कि इस अंडरपास से गंगानगर, भोगापुर, सकुटिया, जसकरनापुर, मिघौना और मटैना आदि गांवों के लोगों का आना-जाना है। गांवों के जागरूक लोगों ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर कई बार वार्ता कर इस समस्या के समाधान की मांग उठाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विभागीय अनदेखी को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है। विभागीय हीलाहवाली के चलते यह स्थिति भविष्य में कब तक बनी रहेगी, कुछ कहा नहीं जा सकता। डीआरएम इज्जतनगर के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि समस्या का समाधान बहुत जल्द कराया जाएगा।

Source link

Show More
Back to top button