गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस स्टाफ ने एंबूलेंस में कराये प्रसव, जच्चा बच्चा सुरक्षित

स्टार न्यूज़ नेटवर्क नवाबगंज। क्षेत्र के अब्दला गांव निवासी नरेश पाल की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई, इस दौरान सूचना पर पहुंची 108 एंबूलेंस गर्भवती को दलेल स्थित पीएचसी लेकर जा रही थी। रास्ते में मेथी गांव के पास पहुंचते ही प्रसव के हालात बन गए, जिसपर एंबूलेंस के ईएमटी शिवम कुमार व पायलट वसीम ने एंबूलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया ।
जिसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को दलेल नगर स्थित पीएचसी में भर्ती करा दिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

img 20220925 2342254825803562331219381 1 STAR NEWS BHARAT

वही दूसरी घटना भी नवाबगंज क्षेत्र के ही गांव बहर जागीर की है। गांव निवासी मोहम्मद समीर अंसारी की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर 102 एंबुलेंस को सूचना दी गई। इस दौरान सूचना पर पहुंची 102 एंबूलेंस गर्भवती को दलेल स्थित पीएचसी लेकर जा रही थी। रास्ते में करुआ साहबगंज गांव के पास पहुंचते ही प्रसव के हालात बन गए। तो एंबूलेंस के ईएमटी भगवान दास व पायलट अनिल कुमार ने एंबूलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया ।
जिसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को दलेल नगर स्थित पीएचसी में भर्ती करा दिया, प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं ।
एंबूलेंस में सुरक्षित प्रसव कराए जाने पर पीएचसी का स्टाफ एंबूलेंस के ईएमटी और पायलट दोनों की काफी सराहना कर रहा है ।

Show More
Back to top button